WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm KYC कैसे करे? Paytm KYC Verification Online

Paytm KYC कैसे करे? आज कल किसी वे Digital Wallet Services को use करने के लिए KYC (Know Your Customer) करना बहुत जरुरी हे। वैसे हे अगर आप Paytm का इस्तेमाल करते हो तो आपको Paytm KYC के बारेमे पता हे होगा। आज के इस article में हम आपको बताएँगे के Paytm KYC कैसे करे

आज कल KYC करना अनिबर्य हो चूका हे। अगर आप Paytm KYC नहीं करते तो आप किसी को अपने wallet से पैसे send नहीं कर सकते और नहीं Receive कर पाओगे। अगर आप ने अभी तक Paytm KYC Upgrade नहीं किया हे और Upgrade करने के सोच रहे हे तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि Paytm Wallet का KYC Verification कैसे करें? Paytm में आधार कार्ड Link कराने का तरीका क्या है? अपना Paytm KYC Update कैसे करें?

तो चलिए दोस्तों बिना देरी किये आज के इस मजेदार article को सुरु करते हे।

Paytm KYC कैसे करे

Paytm KYC क्या हे?

KYC का फुल फॉर्म हे Know Your Customer. अगर इसका हिंदी में अनुवाद किया जाए तो इसका मतलब होता है “अपने ग्राहक को जाने“. financial services or banking मैं KYC का इस्तेमाल किया जाता है और RBI के Guidelines के अनुसार हर बेक्ति को Minimum KYC Complete करना अनिबर्य हे अपने Wallet को Activate करने के लिए।

KYC Verification के लिए भारत सरकार ने आधार कार्ड को KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज मान है. लेकिन, आप PAN Card, Driving License, Passport, Voter ID, Driving License or NREGA Job Card आदि Documents से भी अपना KYC Verification करा सकते है अपने नजदीकी KYC Points में जेक।

Paytm KYC के फायदे?

अगर आप Paytm Wallet KYC Verified कर लेते हो तो आप Paytm के Verified member बन जाओगे और आपको Paytm के तरफ से बहुत सरे सुबिधाये मिलेंगे। जैसे के

  • आपकी अपने वॉलेट में पैसे रखने की सीमा 10,000 से 1,00,000 में अपग्रेड हो जातीहै
  • आपके वॉलेट अकाउंट से खर्च करने पर कोई सीमा नहीं
  • आप किसी अन्य वॉलेट या बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
  • आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेविंग्स अकाउंट खोलने के योग्य हो जाते हैं

Types of Paytm KYC

  • Min KYC
  • Full KYC

#1 Mini KYC

Minimum KYC Wallets सिर्फ २ साल के लिए वैलिड होता हे। Minimum KYC Update करने के बाद आपको कुछ फायदे मिलते हे जैसे के Online Payment करना अपने Paytm Wallet से। मिनिमम KYC के साथ आप पेटीएम वॉलेट के कुछ लाभों से ही जुड़ सकेंगे। मिनिमम KYC वॉलेट के साथ आप:

  • Paytm स्वीकार करने वाले 1.2 करोड़ दुकानदारों को भुगतान कर सकते हैं
  • आप किसी भी ऐप / वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं
  • आप हर महीने 10,000 रुपये तक का बैलेंस रख सकते हैं
  • आप किसी दोस्त के वॉलेट में पैसे नहीं भेज सकते हैं
  • आप बैंक में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं
  • आप 1,00,000 तक का बैलेंस नहीं रख सकते हैं
  • आप सेविंग्स अकाउंट या बचत खाता नहीं खोल सकते हैं

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, मिनिमम KYC केवल 24 महीनों के लिए वैध है। वॉलेट कापूरा लाभ प्राप्त करने और 24 महीने से अधिक समय तक उपयोग जारी रखने के लिए, आपको फुल KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अपना Paytm Mini KYC Complete करने के लिए अभी इस link पे click करे।

#2 Full KYC

Paytm Full KYC का कोई limit नहीं होता। अगर आप अपने Paytm में Full KYC कर लेते हे तो Paytm Wallet के सभी फायदे ले सकते हे। Full KYC करने के बाद हे आप अपने Paytm wallet से दूसरे Wallet पैसे डेज पाएंगे। Full KYC Complete करने के लिए अभी इस link पे click करे।

खुद जाकर वेरिफिकेशन या सत्यापन करवाने के बाद आप फुल KYC ग्राहक बन सकते हैं।फुल KYC वेरिफाइड या सत्यापित ग्राहक बनने से आपको निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

  • आपकी अपने वॉलेट में पैसे रखने की सीमा 10,000 से 1,00,000 में अपग्रेड हो जातीहै
  • आपके वॉलेट अकाउंट से खर्च करने पर कोई सीमा नहीं
  • आप किसी अन्य वॉलेट या बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
  • आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेविंग्स अकाउंट खोलने के योग्य हो जाते हैं

Paytm Mini KYC कैसे करे?

अगर आपकी मिनिमम KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, तो आप Paytm App में बायीं ओरखुलने वाले फ्लाईआउट मेनू में अपने नाम के साथ एक्सक्लेमेशन मार्क देखेंगे। आपके नामपर टैप करने से आप प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको एक बैनर दिखाई देगा, जिसमें आप देखेंगे की आपका वॉलेट एक्टिव नहीं है।बैनर पर टैप करके आप स्क्रीन परपहुंच जाएंगे, जहां आप पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या नरेगा जॉबकार्ड में दिया गया अपना नाम और यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर उपलब्ध करा सकते हैं।

ये जानकारी सबमिट करके आप मिनिमम KYC ग्राहक बन जाएंगे और आपका वॉलेटएक्टिवेट हो जाएगा।

Paytm Full KYC कैसे करे?

फुल KYC ग्राहक बनने के लिए, आपको निम्नलिखित में से किसी भी तरीके से खुद जाकर याइन पर्सन वेरिफिकेशन पूरा करना होगा:

आपके नजदीकी KYC प्वाइंट पर आधार बेस्ड KYC: आप अपने स्मार्टफोन पर http://m.py.tm/kyc पर टैप करके या अपने ब्राउज़र पर इस लिंक पर जाकर, अपने नजदीकी KYC प्वाइंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप Paytm App के होम पेज पर सबसे ऊपर नीली पट्टी पर ‘Nearby KYC Point’ या ‘आस-पास के KYC सेंटर’ पर भी टैप कर सकते हैं। सत्यापन के लिए आपको अपना आधार औरपैन* ले जाना होगा।आपको अपने आधार को बायोमेट्रिक रूप से वेरिफाई यासत्यापित करवाना होगा।

डोर स्टेप आधार बेस्ड KYC: यह अभी शुरुआती चरण में है और इसे चुनिंदा स्थानोंमें सीमित उपभोक्ताओँ के लिए रोल आउट किया गया है।यदि आप इस शुरुआतीएक्सरसाइज का हिस्सा हैं, तो आपको http://m.py.tm/kyc पर टैप करके यहविकल्प मिलेगा, वरना आप अपने नजदीकी KYC प्वाइंट पर जा सकते हैं।

आधार के बिना KYC: यह सुविधा केवल चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है| आरबीआईके दिशानिर्देशों के अनुसार मूल दस्तावेजों का सत्यापन केवल हमारे कर्मचारियोंद्वारा किया जाना चाहिए। आप http://m.py.tm/NoBiO पर जाकर हमारेकर्मचारियों का शेड्यूल जान सकते हैं।आपको अपना पैन* और सरकार द्वारा जारीकिया गया पता प्रमाण पत्र का मूल दस्तावेज़ उपलब्ध कराना होगा, जैसे कि ड्राइविंगलाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट / नरेगा जॉब कार्ड।

*अगर आपके पास पैन नहीं है, तो हमारा प्रतिनिधि आपको RBI के दिशानिर्देशों के अनुसारफॉर्म 60 की घोषणा करने में सहायता करेगा। (Source)

Full KYC और Mini KYC का Transaction limit

Limit TypePeriodMin KYCFull KYC
Holding Balance in Paytm walletAt any TimeRs 10,000Rs1,00,000
Wallet transfers (Both transfer to another user and to any bank account)Per monthCan’t transfer-100,000 for Beneficiary -10,000 for Non-Beneficiary
Adding money to wallet (Including receiving money from another user)Per monthRs 10,000Unlimited
Adding money to wallet (Including receiving money from another user)Per YearRs 1,00,000Unlimited

(Source)

अंतिम बात

तो दोस्तों, आज के इस article के माध्यम से हमने Paytm KYC के बारेमे कुछ जानकारी देनेके कोशिश के हे। अगर आप अपना Paytm KYC Upgrade करना चाहते हो तो आशा करता हु आपको हमारा ये जानकारी आपको पसंद आया होगा। अगर आपका कोई वे सवाल हो तो आप हमे नीचे comment करके पूछ सकते हे।

HindiOnly में आने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया। जय हिन्द

Paytm KYC कैसे करे?

Leave a Comment