Fastag Recharge कैसे करे इन हिंदी, एसबीआई फास्टैग रिचार्ज, फास्टैग कैसे रिचार्ज होगा, आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग रिचार्ज, एचडीएफसी फास्टैग रिचार्ज: नमस्कार दोस्तों, स्वागत हे आपका HindiOnly के और एक नए जानकारी में। आज के इस article में हम जानेंगे के HDFC, ICICI, Axis, SBI Bank का Fastag का Recharge कैसे किया जाता हे।
आज कल Fastag Compulsory हो गया हे और Fastag का उपयोग आपके लिए बहुत हे ज्यादा फायदेमंद हे। सभी तो Fastag लेलेतेहै लकिन उनमेसे बहुत सारे लोग पहला Fastag Recharge करने के बाद दोबारा नहीं करते है क्योकि उनको ये जानकारी ही नहीं की Online घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से Fastag Recharge कैसे कर सकते है। अगर आप वे जानना चाहते हो के कैसे फास्टैग का रिचार्ज किया जाता हे ऑनलाइन तो इस article को अंत तक परे।
फास्टैग रिचार्ज करना बहुत हे आसान हे चाहे वो किसी वे Bank का क्यू न हो। सिर्फ 1 मुनिटे में आप अपने फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, Fastag App और वे बहुत सारे Platform के माध्यम से। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किये आज के इस जानकारी को सुरु करते हे।
Contents
फास्टैग रिचार्ज
हर बेक्ति को Fastag use करना चाहिए क्योकि इसके बहुत सारे फायदे हे। जैसे के अगर आपके पास Fastag हो तो आप VIP lane का फायदा उठा रहे है toll पर। आज के इस Digital दौर में लगभग सभी के पास PhonePe, Google Pay, Paytm याफिए Amazon Pay तो होता हे हे। तो आपको ये जानकर खुसी होगी के आप इन्हे आप के मदत से हे अपना Fastag Recharge कर पाएंगे बारे हे आसानी हे। तो चलिए दोस्तों एक एक करके सभी के बारेमे जान लेते हे।
Fastag Recharge | Online |
---|---|
Support | All Banks Fastag |
Recharge Type | Fastag |
Payment | UPI, Wallet, Card |
Fastag Recharge कैसे करे | नीचे देखे |
भाषा | हिंदी |
Fastag Recharge कैसे करे?
जैसा के आप सभी को पता हे के Fastag एक Electronic Toll Collection System हे जिसके मदत से Toll पर Contactless Toll Fee Payment जमा किया जाता हे जो बिलकुल Automatic System होता हे। लकिन इसके लिए आपके Fastag पे Balance होना जरुरी हे। ये भी बिलकुल Prepaid Recharge के तरह हे काम करता हे।
अपने Fastag को Recharge करने के लिए आपको अपना गारी का नंबर पता होना चाहिए और आपने जिस Bank से Fastag लिया हे वो वे पता होना चाहिए। सबसे पेहे हम आपको PhonePe के मदत से कैसे करते हे वो बताएँगे।
1] सबसे पहले PhonePe App को खोलिये और Recharge & Pay Bills के Section में See All पर Click करे।
2] अभी आपको दूसरा Option में हे Fastag Recharge का Option देखेगा, वह पे Click करे।
3] अभी आपको Add New Vehicle पर Click करना हे और अपने फास्टैग बैंक को Select करे।
4] अपना Vehicle Number डेल और Confirm पर Click करे।
5] अभी आपके Screen पर मालिक का नाम Fastag Balance देखेगा, आपको नीचे Balance डालना हे जितने का आप Recharge करना चाहते हो।
6] बैलेंस डालनेके बाद आपको Recharge के Button पे Click करना हे और अपना UPI PIN डालके Recharge को Complete करना हे।
7] बॉस हो गया आपका Recharge.
पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?
पेटम एक बहुत हे पॉपुलर Online Recharge और Bill payment Platform हे। आज के इस Digital दौर में ज्यादातर लोगो के पास Paytm Account हे। इसीलिए यहाँपे हम आपको बताएँगे के Paytm से Fastag Recharge कैसे करे? तो चलिए दोस्तों बिस्तर में जानते हे Paytm Fastag Recharge करने का आसान तरीका हिंदी में। इसके लिए आप Paytm App याफिर Paytm Website का वे इस्तेमाल कर सकते हे।
1] सबसे पहले आप आपने Paytm के Website पे जाये याफिर Paytm App को खोले।
2] More पे Click करे और Paytm के Fastag Page में जाये। (https://paytm.com/fastag-recharge)
3] अभी आपने Fastag Issuing Bank को Select करे और अपने गाड़ी नंबर डेल।
4] अभी Recharge Amount डेल और Proceed पे Click करे।
5] अभी आपने पसंदिता Payment Option Select करे और अपने Payment Complete करे जैसे के Paytm Balance, Paytm Payment Bank, Debit Card, Credit Card, UPI और Net Banking.
6] आपका fastag ready हो जायेगा toll के लिए।
FasTag के क्या क्या फायदे हे?
- No Need to stop at the toll plaza for toll payment
- No need to carry cash & look for exact changes for the toll payment.
- Saves traveling time
- Save Fuel as no need to wait at the plaza for payment
- Easily Link to your bank account.
- Online Recharge – Tag can be recharged online through Credit Card / Debit Card / UPI / NEFT or Net banking. SMS alerts for toll transactions, Account Balance and Transaction statement, etc.
Fastag Recharge कैसे करे FAQs
Fastag एक Electronic Toll Collection System हे भारत का, जिसे National Highway Authority of India के दुवारा Operate किया जाता हे। ये एक RFID Enable Device हे जिससे Electronic तरीके से Payment कर सकते है Toll पे। इसके अलाबा वे एक QR Code होता हे जो आपके गाड़ी के सामने Windscreen में Fixed रहता है जिसमे आप Toll पर Cashless payment कर सकते हे।
अपने गाड़ी का FasTag Recharge करने के लिए अपना गाड़ी नंबर और Fastag Issuing Bank का नाम।
कुछ जगह अनलिमिटेड, और कुछ जगह 5 वर्ष
00 रूपये. हालांकि यह बैंक के ऊपर निर्भर करता है.
FASTag जारी करने वाले बैंकों द्वारा जारी किया जाता है और बैंक अपनी आंतरिक नीति के अनुसार एक सावधि जमा और रिचार्ज मूल्य सीमा सीमा शुल्क लेते हैं।
अंतिम बात
तो दोस्तों, उम्मीद करता हु आपको हमारा आज का ये जानकारी पसंद आया होगा और आप सिख गए होंगे के FasTag का Recharge Online कैसे किया जाता हे। अगर आपका कोई वे सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हे, हम आपके मदत करने के पूरी कोशिश करेंगे।
इस article में हमने आपसे Paytm और PhonePe App से कैसे Recharge करते वो तरीका बताने के कोशिश के हे। आने वाले दिनों हम Google Pay, Amazon Pay और बहुत बहुत सरे तरीके के बारेमे बताएँगे।
अगर आपको हमारा काम पसंद आया तो इस article को अपने सभी यार दोस्तों के share करे Social Media पे। HindiOnly पे आने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया। मिलते हे आपसे जल्दी हे किसी और नए जानकारी के साथ। जय हिन्द