WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WordPress website के Loading Speed कैसे बढ़ाये? 5 आसान तरीका

WordPress website के Loading Speed कैसे बढ़ाये? 5 आसान तरीका: अगर बात Blogging के हो और WordPress का नाम न आये, ये तो हो हे नहीं सकता। WordPress एक CMS platform हे और Internet के ज्यादातर website WordPress का इस्तेमाल करता हे।

अगर आप एक Blogger हो और WordPress का इस्तेमाल करते हो तो ये आर्टिकल आपके लिए हे। WordPress सबसे आसान और SEO Friendly Content Management System हे। इस platform पे आपको हज़ारो Plugin मिल जाते हे जिसके मदत से आपके blogging life बहुत हे आसान हो जाता हे। Zero Coding के knowledge लिए वे आप blogging कर सकते हो।

Internet पे 60% से वे ज्यादा website WordPress CMS का इस्तेमाल करते हे। Website loading Speed बहुत हे बारे Role play करता हे SEO में। अगर आप वे Google के 1st Position पे rank करने चाहते हो तो आपको वे आपने WordPress website के Loading Speed बरना पड़ेगा। इस article पे में आपको बताऊंगा 5 आसान तरीका जिसके मदत से आपका Wordpres blog 1 Second में लोड हो जायेगा।

Wordpress website ke loading speed

WordPress website के Loading Speed

Website Loading Speed एक बहुत हे बारे SEO factory हे। Amazon के एक survey के अनुसार अगर Amazon के website और App 1 Second ज्यादा लेता हे load होने में तो Amazon को 1.6 million का loss होता हे 1 साल में।

आज के इस Digital ज़माने में आप एक slow Speed website से आप internet में compete नहीं कर सकते। इसीलिए में आप सबसे गुज़ारिस करता हु के इस आर्टिकल को अंत तक परे और अपने Website के speed को बढ़ाये।

#1 Web Hosting

सबसे पहला और सबसे important हे website hosting. अगर Hosting ठीक नहीं होगा तो आप कुछ वे करले आपका website Slow हे load लेगा। आप काम पैसे में वे अचे Hosting ले सकते हे। Internet पे ऐसे बहुत सरे hosting company हे जो काम कीमत पे Best Hosting Service देता हे।  सबसे असा Hosting जो WordPress.org खुद recommend करता हे वो हे Bluehost

  • ResellerClub
  • NameCheap
  • A2hosting

#2 Lite Speed WordPress Theme

Hosting के बाद आपका काम हे Lite Speed WordPress Theme Install करना। आप सभी को पता हे होगा Internet पे हज़ारो WordPress theme हे, लकिन आपको चुनना हे Professional theme जो बहुत जल्दी लोड हो और जिसमे ज्यादा coding न हो। इसके लिए आप ले सकते हो

  • Astra
  • GeneratePress

ये दो Theme free और premium दोनों में available हे। अगर आप beginner हो तो आप फ्री का इस्तेमाल कर सकते हो।

#3 Image Optimizer का उपयोग करे 

अगर आपको Website loading Speed बढ़ाना हे तो आपको Image Optimization पे ध्यान देना होगा। हलाकि wordpress के बहुत सरे Plugins आते हे जिसके मदत से आप अपने website का Image को Optimize कर सकते हे एक click पे। फ्री में use करने के लिए सबसे best Plugin हे

  • EWWW Image Optimizer

#4 Use CDN (Content Delivery Networks)

Content Delivery Network जिसे हम CDN के नाम से वे जानते हे। ये Website के content जैसे Image, CSS फ़ाइल, JavaScripts files आदि को अपने worldwide CDN network के ज़रिये user तक पहुँचाने का कार्य करते है। ताकि आपके website किसी वे country से खुले तो CDN के मदत से आपके website अपने nearest data Center से data Collect करे करे और user को जल्दी से जल्दी serve करे। CDN के मदत से आपके website speed काफी improve होगा।

Internet पे बहुत सरे CDN हे लकिन सिर्फ Cloudflare एक लौटा CDN हे जो आपको free service देता हे।

#5 Cache Plugin उपयोग करे

हर Blogger को अपने WordPress Website पे एक Cache Plugin जरूर install करना चाहिए। Cache plugin वास्तव में web page का एक HTML file बनाकर server पर सेव कर लेते है। जब भी कोई user उस page पर जाता है तो वह cache फ़ाइल serve की जाती है जो plugin ने generate की है। इससे बार-बार webpage की सारी script रन नहीं होगी तथा server पर load नहीं आएगा।

अगर आपको कुछ अचे plugin का नाम बताओ तो

  • WP Super Cache
  • WP Total Cache
  • और WP Fastest Cache

WordPress website के Loading Speed कैसे check करें?

अपने website के loading Speed check करने का बहुत सारे tool हे जैसे के

  • GTmatrix – साइकिल लोडिंग स्पीड और performance check करने का सबसे बेहतर tool में से एक है। यह की वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को analysis करता है करण कुछ तो करता है जो वेबसाइट को धीमे करते हैं।
  • Google PageSpeed Insights – Google PageSpeed Insights गूगल द्वारा बनाया गया एक tool से जिसकी मदद से आप वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक कर सकते हैं तथा error का पता लगा सकते हैं।

अंतिम बात

एक website के minimum loading time 3 Second से कॉम होना चाहिए। अगर आपके website 3 Second से ज्यादा time लेता हे लोड लेने में तो आपको इसमें जरूर से ध्यान देना चाहिए।

अगर आप ऊपर दिए गए सभी steps को अपने wordpress website पे implement करते हो तो में आपको grantee देता हु हे आपका website 3 second से कॉम time में load होजायेगा। आपको और बात के ध्यान रखना हे के जितना हो सके काम plugin का इस्तेमाल करे।

तो दोस्तों आशा करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपका कोई वे सवाल हो तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हे। हम आपकी मदत करने के पुरे कोशिश करेंगे।

इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ share करे और हिंदी में Internet के जानकारी के लिए visit करते रहिये HindiOnly.com

आपका बहुत बहुत शुक्रिया

WordPress website के Loading Speed

1 thought on “WordPress website के Loading Speed कैसे बढ़ाये? 5 आसान तरीका”

Leave a Comment