Instagram एक बहुत हे बारे Photo और Videos Sharing Social Network हे जिसका मालिक हे Facebook. हमने कुछ दिन पहले आपको बताया था के Facebook Account को कैसे Delete करे। आज के इस article में आप सीखेंगे के इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे।
फ़िलहाल Instagram पे 1 Billion से वे ज्यादा Monthly Active Users हे, तो आप सोच सकते हे Instagram कितना बारे Platform हे। क्या आप अपना Instagram Account को Delete करना चाहते हो? अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह आये हो।
हमे नहीं पता के आप केउ अपने Instagram Account Delete करना चाहते हो। हर किसी का अपना अपना पसंद होता हे। हम आपके Insta Delete करने का वजह तो नहीं पूछेंगे लकिन है मदत जरूर करेंगे। आज इस article में हम आपको बिस्तर में बताएँगे के Instagram के Account को Permanently कैसे Delete करे। तो चलिए बिना देरी किये आज के इस article को सुरु करते हे।
Contents
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे?
अगर आप मन बना चुके हे अपने Instagram Account Delete करने का तो आपके पास दो तरीका हे। अगर आप थोड़े समय के लिए अपने Social Media छुट्टी लेना चाहते हो आप अपने Instagram को Temporary Deactivate कर सकते हो और इसके अलाबा वे Permanently Delete करने का Option तो है हे।
Delete Instagram permanently
जब आप अपना Instagram Account को Permanently Delete करते हो, तब आपका Instagram Profile, Photos, Videos, Comments Likes और Followers सब चले जायेंगे और आप इसको कभी वापस नहीं कर सकते। इसके अलाबा आप उसी Username से दुबारा account नहीं खोल पाएंगे। तो में आपसे request करूँगा के Permanently delete करने से पहले अपने सभी data को अपने फ़ोन या कंप्यूटर पे offline Download कर ले।
Temporary Deactivate Instagram Account
अगर आप Social Media से break लेना चाहते हो तो Instagram आपको Temporary Deactivate करने का option देता हे। Deactivate करने के बाद आपके Profile, Photos, Comments और likes शब् कुछ Hide हो जायेगा। लकिन आप शब् कुछ वापस कर पाओगे अपने Instagram Account फिरसे Login करके।
Instagram Account को Temporary Delete या Deactivate कैसे करे?
- सबसे पहले Instagrom पे जाये या Instagram App को Open करे और अपना Account login करे।
- अभी आपके Profile Section में “Edit Profile पर Click करे।
- अब Instagram Account Deactivate Page के एकदम नीचे “Temporarily Disable My Account” का आप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके पास एक और ऑप्शन आएगा की “Why Are You Deleting Your Account” उसके किसी एक कारण को Select करे और अपना Instagram Account Password डालके “Temporarily Disable Account” पर click करे।
बॉस। आपका Instagram Account Successfully Deactivate हो गया। अब आप जब चाहे अपने account को वापस कर पाओगे फिरसे login करके।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे Permanently?
1) इंस्टाग्राम अकाउंट को permanently delete करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Instagram के “Delete Your Account” page पे जाये।
https://www.instagram.com/accounts/remove/request/permanent/
2) अभी आपको Why are you deleting your account? पे आपको Select करना हे के आप को आपने Account delete करना चाहते हो।
3) अभी आपने Password को Enter करे और Permanently Delete my Account पे Click करे।
कृपया ध्यान दे: आपको इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate करने के लिए ब्राउज़र की जरूरत तो पड़ेगी ही क्योंकि इंस्टाग्राम की एप्प में ऐसी कोई प्रोसेस नही होती है।
अंतिम बात
तो दोस्तों ये था दो आसान तरीका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete या Deactivate करने का। आशा करता हु आपको हमारा ये article helpful लगा होगा। इससे जुड़े कोई वे सवाल हो तो आप हमे नीचे comment करके पूछ सकते हे। हम आपके मदत करने के पूरी कोशिश करेंगे।
HindiOnly पे आने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया। मिलते हे आपसे जल्दी हे किसी और नए जानकारी के साथ। जय हिन्द