Gas Subsidy कैसे Check करे? Indane, Bharat और HP Gas: जैसा के आप सभी को पता हे के सर्कार Subsidy देता हे LPG Gas Cylinders खरीदने पे ताकि हर घर में Gas Cylinder के सुबिडा हो और लोग उसका फ़ायदा ले सके। इस Digital ज़माने में आपको सरे LPG Services को Online कर दिया गया हे जहा पे आप Online LPG Booking से लेकर बहुत सरे काम MyLPG.in वेबसाइट पे कर सकते हे।
Indane, Bharat या HP Gas Cylinder को Online घर बैठे book कर सकते हे और अपने LPG Subsidy को अपने Account पे ले सकते हे। नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आपका HindiOnly में। आज के इस article में हम आपको बताएँगे के “Gas Subsidy कैसे Check करे?”
Contents
LPG Gas Cylinder Subsidy
एलपीजी का फुल फॉर्म हे (Liquefied Petroleum Gas). LPG Subsidy Campaign को March 2015 को सुरु किया गया था भारत सर्कार के तरफ से।
वैसे तो Subsidy Automatically आपके account में आजाता हे आपके Bank Account में लकिन कभी कभी कुछ कारन के लिए Subsidy नहीं आता याफिर बहुत समय लग जाता हे। लकिन चिंता ना करे अब आप अपने LPG Gas Subsidy Status को भर बैठे Online Check कर सकते हे।
LPG Gas में कितना Subsidy मिलता हे?
देश के हर State में Gas Subsidy एक नहीं होता। हर State में अलग अलग Subsidy दिया जाता हे। भारत सरकार के द्वारा लगभग हर एक घर मे 14.2 किलों की 12 सिलिंडर दिये जातें हैं और ईन सभी सिलिंडर के ऊपर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती हैं| यह सब्सिडी की रकम सीधे एलपीजी उपयोगकर्ता के बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर की जाती हैं|
आपको बता दें गैस सिलेंडर के ऊपर मिलने वाली सब्सिडी की रकम निश्चित नहीं होती है क्योंकि गैस सिलेंडर का रकम भी कभी निश्चित नहीं होती है| इसका कारण अंतर्राष्ट्रीय बेंच मार्क एलपीजी दर और विदेशी विनिमय दर में बदलाव का होना से हैं| ऐसे सामान्य तौर पर एक घरेलू गैस सिलेंडर के ऊपर आपको ₹200 तक की सब्सिडी मिल जाती है|
Gas Subsidy कैसे Check करे? Indane, Bharat और HP Gas
LPG Gas Subsidy Status Check करने का सबसे आसान तरीका हे Online. आप LPG के website MyLPG.in पे जेक नीचे दिए गए steps को follow करके अभी check करे।
- आपको सबसे पहले जाना हे LPG के website mylpg.in पे
- इस Website पे जाने के बाद आपको Click करना हे “Check to Give Up LPG Subsidy Online” पे
- अभी आपको ३ Gas Company का नाम दिखेगा, आपको अपने Gas Company का नाम Select करना हे।
- आपका Gas Company Select करते हे एक नया page खुल जायेगा।
- अभी आपको अपना details देना हे, जैसे के Registered Mobile Number और LPG ID
- अपना details डालते हे आपको आपका सरे जानकारी दिख जायेगा।
- यदि सब्सिडी की राशि आपके अकाउंट के बजाए किसी और के अकाउंट में जा रही है तो आप ऑनलाइन ही इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.
- ऑनलाइन स्टेट्स चेक और शिकायत करने के अलावा आप ऑफलाइन भी इसका पता लगा सकते हैं.
अगर आपने अपना एलपीजी आईडी को अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो आप डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. साथ ही आप 18002333555 पर फ्री में कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
अंतिम बात
तो दोस्तों आशा करता हु आपको हमारा ये जानकारी आपको पसंद आया होगा और आप जान गए होंगे के घर बैठे Online LPG Gas Cylinder Subsidy कैसे Check करे। अगर आपका कोई सवाल या सुजब हो तो आप हमे नीचे comment करके पूछ सकते हे।
अगर आपको काम पसंद आया तो अपने सभी दोस्त और परिवार के लोगो के साथ शेयर करे। हिंदी में सभी जानकारी पाने के लिए visit करते रहिये HindiOnly.Com.