Bike का Insurance कैसे Check करे?: नमस्कार दोस्तों, स्वागत हे आपका HindiOnly में। अगर आपके पास एक Two Wheeler/ Motorcycles हे तो आपको पता हे होगा के Insurance कितना important हे। आज के इस article में हम आपको बताएँगे के Bike का Insurance कैसे Check करे।
आज के इस Digital ज़माने में शोब कुछ Online हो रहा हे। आब आप अपने घर बैठे बैठे अपना Bike का Insurance Check कर सकते हे और अगर आप चाहे तो Online अपने Bike का Insurance वे कर पाएंगे। भारत में लगभग 37 Million से वे ज्यादा Motorcycles/Mopeds हे। मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, तृतीय-पक्ष बीमा अनिवार्य है।
अगर आप अपने Bike का Insurance को Online Check करना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। इस article में हम आपको बताएँगे के बाहन के बीमा के Date कैसे Check कर सकते हो अपने मोबाइल से। तो चलिए सुरु करते हे।
Contents
Bike का Insurance कैसे Check करे?
आब आप अपना घर बैठे बैठे अपने Bike के Insurance को Online check कर सकते हे अपने Mobile से। अगर आपको नहीं पता के आपका Insurance कितने दिन तक हे या कब renew करना होगा तो चिंता करने के कोई जरुरत नहीं। आप अपने Bike के Registration Number से अपने Bike के पूरी जानकारी Online ले सकते हे आसानी से और बिलकुल फ्री में।
Bike का Insurance को Online Check करने दो तरीका हे। एक हे Official Website और दूसरा हे Android App. इस article में हम आपको दोनों हे तरीका बिस्तर में बताएँगे। Bike का Insurance कैसे Check करे
Motorcycle Insurance Check Karne ka Apps
Google Play Store पे आपको बहुत सरे Android App हे अपने Bike के details को Check करने का। नीचे दिए गए Steps को follow करे अपने Two Wheeler Insurance को check करने के लिए।
१) सबसे पहले इस Link पे Click करे Vehicle Owner Details App को अपने Phone में Install करे।
२) Install करके App को Open करे और Vehicle Owner पे Click करे।
३) अभी अपना Vehicle Number को Enter करे और Search पे Click करे।
४) Search पे Click करते हे आपके Bike का पूरा जानकारी आजायेगा Insurance के साथ।
Bike का Insurance कैसे पता करे?
आप अपने Bike Insurance Starus को Parivahan website पे check कर सकते हो। अभी check करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे।
१) इस link पे Click करे और Official website पे जाये।
२) अभी आपको अपना Vehicle Number को Enter करना हे और Verify करके Search Vehicle पे Click करे।
३) Search पे Click करते आपके Vehicle का सारा details आपके Screen पे Show हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने Mobile से Bike का Insurance Online Check कर सकते हो। अगर आप चाहे तो यहाँ पे अपना Car / Four Wheeler का Registration Number Enter करके वे पूरी जानकारी ले सकते हे।
अंतिम बात
आशा करता हु आपको ये जानकारी पसंद आया होगा। इस article में हमने Bike का Insurance Check करने के तरीके बताने के कोशिश के हे। अगर आपका कोई वे सवाल या सुजब हो तो नीचे comment करके हमसे पूछ सकते हे।
अगर आपको हमारा काम पसंद आया तो इस जानकारी को सभी दोस्तों के साथ share करे WhatsApp, Facebook, Telegram और अन्ना Social Media पे। HindiOnly पे आने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया।
Internet के सभी तरह के जानकारी पाने के लिए Visit करे HindiOnly.com. जय हिन्द।
कमपनी का कैसे पता करे ।
कि किस कंपनी से बीमा हो रखा हैं
Bike insurance policy number kaise pta kre
Bahut achhi Jankari hai.