प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाये: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे के प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाये। अगर आप एक Blogger हो तो आपको पता हे होगा के Privacy Policy Pages को बनाना कितना जरुरी हे। खास कर Google AdSense Approval के लिए। आज के इस Digital दौर में हर दिन नए नए Bloggers आ रहे हे। उनमेसे बहुत सरे नए ब्लोग्गेर्स को नहीं पता के Privacy Policy Page क्या होता हे और इसको कैसे बनाया जाता हे। तो दोस्तों, अगर आप वे जानना चाहते हो तो इस article को अंत तक परे।
अगर आप वे अपने Bog या Website के लिए Privacy Policy Page बनाना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। आज के इस article में हम आपसे एक Privacy Policy Generator Tool शेयर करेंगे, जिसके मदत से आप सिर्फ एक click में अपने लिए एक AdSense Friendly Privacy Policy Page बना पाएंगे। ये Tool Blogger और WordPress दोनों के लिए काम करता हे। तो चलिए दोस्तों, बिना देरी किये आज के इस article को सुरु करते हे।
Contents
Privacy Policy क्या हे?
एक Website या Blog का Privacy Policy एक तरह का Document होता हे जिसमे आपको अपने website के Visitor को बताना होता हे की आपका website उनसे क्या Information collect करता हे और उन information या Data को किस तरीके से Use करता हे। इसके अलाबा अगर आप WordPress Plugin का इस्तेमाल करते हो तो वो Plugin किस तरीके से आपके data को Collect करता हे और कैसे use करता हे। अगर आसान शब्दों में कहे तो आपके website और Visitor के बीच क्या क्या information share होता हे उसके पूरी जानकारी।
Privacy Policy Page Kaise Banaye
Blog or Website के लिए Privacy Policy page कितनी Important है, ये तो आप जानते होंगे। अगर आपका Blog WordPress पे तो आपने देखा हे होगा के WordPress Install के साथ हे Privacy Policy का Page बना होता हे कुछ जानकारी के साथ। अगर आपको Privacy Policy के बारेमे कुछ वे नहीं पता तो फिर वे आप बारे हे आसानी से बना पाएंगे HindiOnly के Privacy Policy Generator Tool के मदत से। और Tool को use करना वे बहुत आसान हे।
Step #1: Free में Privacy Policy Page बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए Tool पे जाये और सभी details डेल
- Website Name पर अपनी Website की name डाले।
- Website URL पर भी अपनी website की URL add करे।
- और अंत में Email ID डेल।
Step #2: सही तरीके से सभी details डालने के बाद Generate Code पे Click करे।
Step #3: अभी Click to Copy Button पे Click करके पूरी Code को Copy करे।
Free Privacy Policy Generator for Bloggers
इस Tool को अपने website पे लगाने के लिए नीचे दिए गए Code को अपने website के post पे Paste करे।
<p><iframe src=”https://privacypolicy2o.blogspot.com/” width=”100%” height=”411px”><span data-mce-type=”bookmark” style=”display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;” class=”mce_SELRES_start”></span><span data-mce-type=”bookmark” style=”display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;” class=”mce_SELRES_start”></span></iframe></p>
Blog पे Privacy Policy Page कैसे Add करे?
- Privacy Policy Page को अपने Blog या website पे Add करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Blogger या WordPress Blog के Dashboard पे जाये। इसके बाद आपको Page Section पे Click करे और Add New Page करे।
- अगर आप Blogger पे हो तो अपने Page को HTML View पे लाये और WordPress वाले Page को Text View पे लाये और Code को Paste करे।
- Code को Paste करने बाद Publish पे Click करके Publish करदे।
- बॉस हो गया। आपके ब्लॉग का Policy Page Successfully बन चूका हे।
अंतिम बात
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने Blogger या WordPress के website के लिए सिर्फ कुछ हे Click में Privacy Policy Page Generate कर पाएंगे। तो दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमारा आज का ये article और Tool दोनों हे पसंद आया होगा। अगर आपका कोई वे सवाल या सुजब हो तो आप हमे नीचे comment करके पूछ सकते हे।
HindiOnly में आने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया। मिलते हे आपसे जल्दी हे किसी और नए जानकारी के साथ। जय हिन्द