टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे: आज के इस article में हम आपको बताएँगे के टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट कैसे करे। Telegram एक बहुत हे popular और Secure Cloud-Based messaging App हे। टेलीग्राम एक बहुत हे अच्छा Alternative हे सबसे popular Messaging App WhatsApp का। Telegram पे आपको बहुत सरे ऐसे Features देखने को मिल जाते हे जो WhatsApp पे नहीं हे। अगर आप एक Telegram User हो और किसी वे कारन से आप अपने Telegram Account को Delete करना चाहते हो तो आज का ये Hindi Guide सिर्फ आपके लिए हे।
Telegram Group और Telegram Channel एक बहुत हे मजेदार Festurea हे Telegram का। आज के इस article में हम आपको बिस्तर में बताएँगे के Telegram Account को कैसे delete किया जाता हे Temporary और Parmanently. तो चलिए दोस्तों, बिना देरी किये आज के इस जानकारी को सुरु करते हे।
Contents
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने का दो तरीका हे। पहला हे Temporary Delete और दूसरा हे Permanantly Delete. Telegram लगभग similar हे WhatsApp Messanger के जैसा लकिन आप अपने Telegram App से अपने Account को Delete नहीं कर सकते। इसके लिए आपको Telegram के website https://my.telegram.org/ पे जाना होगा।
Telegram Account Delete करने से पहले कृपया ध्यान दे
- आप अपने Telegram App के अंदर अपने Account को Delete नहीं कर सकते, इसके लिए आपको Web Browser का इस्तेमाल करना होगा।
- आपके सभी Telegram Group Channel Message और Bots सभी पूरी तरीके से delete हो जायेंगे।
- आपके सभी Telegram के Contacts remove हो जायेंगे।
- एक बार आपका account delete हो जाने के बाद आप इसे कभी restore नहीं कर पाएंगे।
- आप चाहे तो बाद में उसी Number से फिरसे Account खोल पाएंगे लकिन आप Chat history और Contact list को restore नहीं कर पाएंगे।
Telegram Account को Permanently Delete कैसे करे?
Step #1: सबसे पहले अपने Mobile या Computer पे एक Web Browser खोले और Telegram Account Deactivate लिंक https://my.telegram.org/auth?to=deactivate पे जाये।
Step #2: अभी आपने Mobile Number डाले और Next पे Click करे।
Step #3: अभी आपके Telegram Messanger एक Confirmation link आएगा उसको अपने Web Browser पे डाले और Sign in पे Click करे।
Step #4: अगले Page पे आपको पूछेगा के आप कुए टेलीग्राम को छोड़ना चाहते हो। आपको Done पे Click करना हे और इसके तुरंत बाद हे एक popup आएगा और अगर आप sure हे तो “Yes, Delete My Account पे Click करे और आपका Account Successfully Delete हो जायेगा।
Telegram Account को कैसे Deactivate करे App में?
टेलीग्राम अप्प के अंदर अपने अकाउंट को तुरंत डिलीट करने का कोई option नहीं दिया गया हे लकिन आप Self destruct Process के मदत से अपने Account Deactivate कर पाएंगे। इस process में आपको काम से काम 1 महीने के समय लगेगा पूरी तरीके से Delete होने में। तो अगर आप अप्प के मदत से Delete करना चाहते हो तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।
1) सबसे पहले अपने Telegram App पे जाये।
2) अभी menu पे Click करे और Setting पे Click करे।
3) अभी आपको एक Option मिलेगा “Privacy & Security” इस्पे Click करे और Delete My Account if Away for Option पे Click करे और 1 महीना Select करे।
बॉस हो गया। अभी आपके Telegram Account का Self Destructs period सुरु हो चूका हे। अगर आप अगले एक महीने तक Online नहीं आते तो आपका Account Delete हो जायेगा आपके Message और Contact के साथ।
अंतिम बात
तो दोस्तों, आज के इस article के माध्यम से हमने Telegram Account को Delete करने के तरीके बताने के कोशिश के हे। अगर आप वे अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हो तो उम्मीद हे आपको ये जानकारी काम आया होगा। अगर अभी वे आपका कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे comment करके पूछ सकते हे।
HindiOnly में आने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया। मिलते हे आपसे जल्दी हे किसी और नए जानकारी के साथ। जय हिन्द